नये निजाम को जनादेश के अनुरूप जनहित कार्य करने होंगे राजस्थान में !
बेलगाम ने 28 अगस्त, 2008 को साफ-साफ शब्दों में कहा था कि "जनता तैयार है भाजपा की विदाई के लिये" ! 4 दिसम्बर, 2008 को राजस्थान के मतदाताओं ने ईवीएम मशीनों में भाजपा की विदाई दर्ज करवाई और 8 दिसम्बर, 2008 को राजस्थान से भाजपा की विदाई का संदेश दे दिया।
राजस्थान में स्थानीय निकायों, शिक्षा विभाग और जिला स्तरीय प्रशासन की कार्यप्रणाली से जनता त्रस्त है। भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और अफसरों-कर्मचारियों द्वारा आम अवाम के साथ दुर्व्यवहार आम बात है ! जनता ने इन मुददों पर प्रमुखता से अपना जनादेश दिया है। नये निजाम को जनादेश के अनुरूप इन्हें चुस्त दुरूस्त करना होगा। पूरे राज्य में खास कर राजधानी में कानून और व्यवस्था की स्थिति को तत्काल सुधारना होगा। शिक्षण संस्थाओं में शिक्षण कार्य को नियमित करवाना दूसरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आदिवासियों और महिलाओं पर अत्याचारों को अंकुशित करना भी एक प्राथमिक कार्य है। भ्रष्टाचारियों और उनके भ्रष्टाचारी कारनामों को उजागर कर उन्हें दण्डित करवाना, शुद्ध पेयजल, बिजली की नियमित सप्लाई, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को चुस्त दुरूस्त करना अन्य प्राथमिकताऐं हैं, जिन्हें जनहित में पूरा करना आवश्यक है। देखना यही है कि नया निजाम, जनता को भाजपाई कुशासन से हुई पीडा से कितनी निजात दिला पाता है। ये मुददे ही उसकी सफलता की प्रमुख कसौटी होंगे।
बेलगाम टीम
