समस्या के समाधान का सर्वश्रेष्ठ उपाय यही है !समस्या की श्रृखला में एक नई समस्या जोड़ दो !जनता का ध्यान पुरानी समस्या से हटा उस ओर मोड दो !जो यथार्थ का प्रतिबिंब दे उस शीशे को फोड़ दो !आचार्य महाप्रज्ञ

कुछ सारहीन बेगारों को, श्रमदान नहीं कहते ! बंजर भूमि देने को, भूदान नहीं कहते ! कुछ जोड़-तोड़ करने को, निर्माण नहीं कहते ! उठ-उठ कर गिर पड़ने को, उत्थान नहीं कहते ! दो-चार कदम चलने को, अभियान नहीं कहते ! सागर में तिरते तिनके को, जलयान नहीं कहते ! हर पढ़-लिख जाने वाले को, विद्धान नहीं कहते ! एक नजर मिल जाने को, पहचान नहीं कहते ! चिकनी-चुपडी बातों को, गुणगान नहीं कहते ! मंदिर में हर पत्थर को, भगवान नहीं कहते। --मुनि तरूणसागर
समाज तो सामायिक है,क्षणभंगुर है !रोज बदलता रहता है,आज कुछ-कल कुछ !भीड भेड है!

सदगुरू, तुम्हें भीड से मुक्त कराता है !सदगुरू, तुम्हें समाज से पार लेजाता है !सदगुरु तुम्हें शाश्वत के साथ जोड़ता है !
--रजनीश

3 दिसम्बर, 2008

लोकतन्त्र की मर्यादाओं के हनन के साथ ही राजस्थान में
चुनावी दंगल का अन्तिम पडाव !

3 दिसम्बर, 2008 याने कि आज राजस्थान विधान सभा की 200 सीटों के लिये चुनावी दंगल का अन्तिम पडाव है। 4 दिसम्बर, 2008 को मतदान के बाद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदान मशीनों में कैद हो जायेगा !
राजस्थान विधान सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राजस्थान की जनता की जन समस्याओं और उनके विकास के मुददे को दरकिनार कर उन मुददों को उछाला जिनका राज्य के आम अवाम से सीधा-सीधा कोई सरोकार नहीं था। वहीं विज्ञापनों में आतंकवाद सहित राष्ट्रीय मुददों को भी जानबूझ कर उछाला गया कि अगर राज्य के मुददों पर चुनाव लडा गया तो भाजपा की हार ही नहीं, करारी हार निश्चित थी। ऐसी स्थिति में आम मतदाता क्या फैंसला करता है यह तो 8 दिसम्बर, 2008 को ही पता चलेगा, जब वोटों का पिटारा खुलेगा और मतगणना होगी।लेकिन राजस्थान विधान सभा चुनावों में जिन राजनैतिक पार्टियों और उनके नेताओं ने लोकतन्त्र की मर्यादाओं का जिस गैर जुम्मेदारान तरीके से हनन किया है वह निश्चित रूप से चिन्ताजनक है। राजनैतिक पार्टियों के नेताओं की भाषण शैली और विज्ञापनों में जिस तरीके की भाषा का उपयोग किया गया है वह साफ-साफ तरीके से लोकतन्त्र का अपमान है। क्या व्यक्तिगत जीत-हार लोकतान्त्रिक व्यवस्थाओं और मर्यादाओं से ऊपर हैं ? सोचना होगा राजनेताओं को !
बेलगाम टीम