शेयर मार्केट का तो सांई रखवाला !
आज से लगभग डेढ महिने पहिले हमने कहा था कि सैंसेक्स का पैंदा नजर आता देख शेयर मार्केट से छंटेगी भीड ! हमने यह भी कहा था कि पैंदा 10500 के पास नजर आ रहा है। विधान सभा चुनावों की तारीखें अभी भारत के चुनाव आयोग ने घोषित नहीं की है, वहीं लोकसभा चुनाव अभी दूर हैं। अमरीका में भी दिसम्बर, 2008 से जनवरी, 2009 तक राष्ट्रपति चुनावों का माहौल है। क्रुड आयल 80 डालर प्रति बैरल की तरफ जा रहा है ! विश्व में आर्थिक मंदी का दौर है और इसके अगले कम-से-कम तीन महिनों तक कायम रहने की गुंजाइश नजर आ रही है। ऐसे में अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ही सेंसेक्स का 10900 तक नीचे आने का मतलब है अगले दो महिनों में सेंसेक्स 6500 का पैंदा बना सकता है। शेयर मार्केट से भीड छंटनी हो रही है। बचेखुचों के अगले दो महिनों में छंटने के आसार बनते चले जा रहे हैं। ऐसे में तो शेयर मार्केट का सांई रखवाला !
