समस्या के समाधान का सर्वश्रेष्ठ उपाय यही है !समस्या की श्रृखला में एक नई समस्या जोड़ दो !जनता का ध्यान पुरानी समस्या से हटा उस ओर मोड दो !जो यथार्थ का प्रतिबिंब दे उस शीशे को फोड़ दो !आचार्य महाप्रज्ञ

कुछ सारहीन बेगारों को, श्रमदान नहीं कहते ! बंजर भूमि देने को, भूदान नहीं कहते ! कुछ जोड़-तोड़ करने को, निर्माण नहीं कहते ! उठ-उठ कर गिर पड़ने को, उत्थान नहीं कहते ! दो-चार कदम चलने को, अभियान नहीं कहते ! सागर में तिरते तिनके को, जलयान नहीं कहते ! हर पढ़-लिख जाने वाले को, विद्धान नहीं कहते ! एक नजर मिल जाने को, पहचान नहीं कहते ! चिकनी-चुपडी बातों को, गुणगान नहीं कहते ! मंदिर में हर पत्थर को, भगवान नहीं कहते। --मुनि तरूणसागर
समाज तो सामायिक है,क्षणभंगुर है !रोज बदलता रहता है,आज कुछ-कल कुछ !भीड भेड है!

सदगुरू, तुम्हें भीड से मुक्त कराता है !सदगुरू, तुम्हें समाज से पार लेजाता है !सदगुरु तुम्हें शाश्वत के साथ जोड़ता है !
--रजनीश

8 अक्टूबर, 2008

शेयर मार्केट का तो सांई रखवाला !

आज से लगभग डेढ महिने पहिले हमने कहा था कि सैंसेक्स का पैंदा नजर आता देख शेयर मार्केट से छंटेगी भीड ! हमने यह भी कहा था कि पैंदा 10500 के पास नजर आ रहा है। विधान सभा चुनावों की तारीखें अभी भारत के चुनाव आयोग ने घोषित नहीं की है, वहीं लोकसभा चुनाव अभी दूर हैं। अमरीका में भी दिसम्बर, 2008 से जनवरी, 2009 तक राष्ट्रपति चुनावों का माहौल है। क्रुड आयल 80 डालर प्रति बैरल की तरफ जा रहा है ! विश्व में आर्थिक मंदी का दौर है और इसके अगले कम-से-कम तीन महिनों तक कायम रहने की गुंजाइश नजर आ रही है। ऐसे में अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ही सेंसेक्स का 10900 तक नीचे आने का मतलब है अगले दो महिनों में सेंसेक्स 6500 का पैंदा बना सकता है। शेयर मार्केट से भीड छंटनी हो रही है। बचेखुचों के अगले दो महिनों में छंटने के आसार बनते चले जा रहे हैं। ऐसे में तो शेयर मार्केट का सांई रखवाला !
बेलगाम टीम