कोसी बाढ पीडित राजस्थानियों की सुध ले राज्य सरकार !
कोसी नदी में जलस्तर बढने के कारण बाढ के हालात जस के तस बने हुये हैं। इस बाढ ने 50 साल का रेकार्ड तोड दिया है। बाढग्रस्त क्षेत्रों में हजारों राजस्थानी व्यवसाई परिवार सहित रहते हैं। इस प्रलयंकारी बाढ ने उनका सबकुछ तबाह कर दिया। सूत्रों के अनुसार इसका अनुमानत 20 करोड से अधिक का माल बाढ के पानी में बह गया है और ये राजस्थानी व्यवसायी सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। बाढ में फंसे इन राजस्थानी व्यवसाइयों को आर्थिक और चिकित्सा सहायता की सख्त आवश्यकता है। राजस्थान सरकार को पहल कर कोसी बाढ पीडित राजस्थान के लोगों की तत्काल मदद करनी चाहिये साथ ही राज्य से एक प्रतिनिधी मण्डल को हालात का जायजा लेने के लिये प्रभावित क्षेत्र में अवश्य भेजा जाना चाहिये।
हीराचंद जैन outmail9414279658@yahoo.co.in
