02/9/2008
क्रूड 111 डालर प्रति बैरल ! डीजल-पैट्रोल की कीमतें घटाओ मिस्टर देवडा !
विश्व बाजार में क्रूड आयल की कीमतें 111 डालर प्रति बैरल से नीचे आगई हैं। हमने बेलगाम में 13 अगस्त, 2008 को साफ किया था कि अगर सटौरिये क्रूड आयल कान्ट्रेक्ट से हट गये तो क्रूड की कीमतें 80 डालर प्रति बैरल तक आ सकती हैं।अब चूंकि विश्व बाजार में क्रूड की कीमतें घट गई हैं और इण्डियन बास्केट में भी क्रूड आयल की कीमतों में भारी गिरावट आ चुकी है, ऐसे में देश में पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतें घटाई जानी चाहिये, ताकि देश में मंहगाई की मार से जनता को राहत मिल सके। लेकिन राजस्थान सहित भाजपा शासित कई राज्य पैट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स नहीं घटा रहे हैं और इस की आड में केन्द्र पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतें नहीं घटा रहा है। दोनो की नुराकुश्ती के बीच जनता पिस रही है, मंहगाई की चक्की में !
हीराचंद जैन outmail9414279658@yahoo.co.in
