पानी उतारेगा पानी सरकार का !

दूषित पानी ने दो बच्चियों की जीवन लीला समाप्त कर दी और बीस से ज्यादा को अस्पताल पहुंचा दिया। राजस्थान की राजधानी जयपुर के शास्त्रीनगर इलाके की परबतपुरिया, चांदमारी बट, भट्टाबस्ती, तेलीपाडा कच्ची बस्ती शास्त्रीनगर, व्यास कालोनी सहित अन्य कालोनियों में जलदाय विभाग (जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग) द्वारा सप्लाई किया जारहा दूषित पानी राजधानी जयपुर में कहर बरपा रहा है। पीडितों का स्थानीय राजकीय चिकित्सालय कांवटिया अस्पताल व आसपास के निजी अस्पतालों में आना जारी है। कई अन्य इलाकों में दूषित पानी से कई मौते हो चुकी है। लक्ष्मीनारायणपुरी-श्यामपुरी में ही आधा दर्जन मौतें हो चुकी हैं। लेकिन सरकारी अमला हाथ पर हाथ धरे बैठा है। उधर सरकार विज्ञापनों के जरिये गैर जुम्मेदारान और पूरी तरह से गलत आंकडे प्रस्तुत कर दावा कर रही है कि "गांवों में पीने का साफ पानी है" जब राज्य की राजधानी में ही दूषित पानी से मौतें हो रही है और गांवों में तो इस से भी बदतर हालात है, तो कहां है पीने का साफ पानी बताये सरकार ? अब तो इस निकम्मी सरकार का जनता ही उतारेगी पानी !
हीराचंद जैन
outmail9414279658@yahoo.co.in

