भारतीय सेना-अणुशक्ति परियोजना के जवानों को सलाम !
रविवार को राजस्थान में कोटा के गैपरनाथ महादेव मंदिर की सीढियां ढह जाने के कारण लगभग ढाईसौ फीट नीचे पिकनिक स्थल पर फंसे 139 लोगों को सोमवार को भारतीय सेना के जांबाज कमाण्डो ने अणुशक्ति परियोजना की क्रेन और दिलेर अफसरों-कर्मचारियों के सहयोग से सकुशल निकाल लिया। भारतीय सेना के जांबाज और अणुशक्ति परियोजना के दिलेर अफसरों-कर्मचारियों को बेलगाम टीम का सलाम ! शाबास बहादुरों ! आपने कठिन परिस्थितियों में मौत के मुंह में फंसे लोगों को आत्मविश्वास, अनुशासन में रहकर अपनी दिलेरी से बचाया ! हम आपकी दिलेरी और स्वाभीमान को पुन: सलाम करते हैं !
लेकिन अफसोस इस बात का है कि राजस्थान की मुख्यमंत्री उनके मंत्रीमण्डल के सहयोगी मंत्रियों की जबान से इन बहादुरों के लिये एक शब्द भी शाबासी का नहीं निकला ! भाजपानीत राजस्थान के श्रीमती वसुन्धरा राजे मंत्री मण्डल का एक भी बन्दा मौके पर नहीं पहुंचा, मुसीबत में फंसे लोगों की खैर खबर लेने ! लगभग डेढ सौ लोग 24 घण्टों से अधिक गहरे संकट में फंसे रहे और मुख्यमंत्री, मंत्रीमण्डल के सहयोगियों और चुनिन्दा जनप्रतिनिधियों को फुर्सत भी नहीं मिली उनकी खैर खबर लेने की ! मौके पर जाकर पीडितों की हौंसला हफजाई की ! इससे बडी शर्मनाक बात क्या होगी ? अब आम अवाम ही तैय करे कि किसे शर्म आनी चाहिये ! एक बात और-- आपदा प्रबन्धन के नाम पर प्रशासन के पास कुछ था तो -- सिर्फ जिला कलक्टर अभय कुमार ! बाकी टांय-टांय फिस्स !
बेलगाम टीम belagaminfo@ymail.com
