13/8/2008
घरेलू गैस, डीजल, पैट्रोल की कीमतें घटाओ !
विश्व बाजार में क्रुड आयल की कीमतें 114 डालर प्रति बैरल के नीचे आ गई है। इण्डियन बास्केट में भी क्रुड आयल की कीमतों में भारी गिरावट हो चुकी है। अमरीकी कांग्रेस के सख्त रवैये से न्यूयार्क क्रुड आयल कांट्रेक्ट से सटौरिये भागने लगे हैं। भारत में भी सटौरियों की हालत पतली होती जा रही है। हमने बेलगाम में 26 जुलाई, 2008 को ही बता दिया था कि क्रुड आयल से सटौरियों के हटते ही भाव औंधे मुंह नीचे आ गिरेगें ! क्योंकि खपत कम होती जा रही है। इस ही के चलते ओपेक देश उत्पादन कम करने की कोशिश कर रहे हैं।
अब क्रुड आयल की कीमतों में रेकार्ड तोड कमी आने के बावजूद भारत में केन्द्र सरकार रसौई गैस, पैट्रोल, डीजल की कीमतों में कमी नहीं कर रही है, आखीर क्यों ? देश की अमरीकी परस्त दोनों पार्टियों, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस भी केन्द्र सरकार पर पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी करने के लिये दबाव नहीं डाल रही है। भाजपा शासित राज्यों में पैट्रोलियम पदार्थों पर से जानबूझ कर टैक्स कम नहीं किये जा रहे हैं। साम्यवादी दल "बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना" की भूमिका निभा कर अब चुप बैठे हैं। सत्ताधीशों मंहगाई से पीडित आम अवाम का कुछ तो ख्याल करो ! कुछ तो शर्म करो ! घटाओं कीमतें गैस, पैट्रोल, डीजल की !
हीराचंद जैन
