नैनादेवी कांड- कौन सी खोली में घुसे हैं आरएसएस और भाजपाई हिन्दुत्ववादी
हिमाचल प्रदेश की भाजपाई सरकार और उसके प्रशासन की गम्भीर गैर जुम्मेदारान ना-लायकी के कारण नैनादेवी मंदिर में हुये हादसे में डेढ सौ से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है और 250 से अधिक घायल हैं। लेकिन राष्ट्रीय स्वंयसेवक संद्य और भाजपाई हिन्दूवादी नेताओं की जबान तालू से चिपकी है। किसी की भी हिम्मत नहीं हो रही हिमाचल की भाजपाई सरकार के खिलाफ एक शब्द भी बोलने की ! अमरनाथ यात्रा तो जम्मू-काश्मीर सरकार की निगरानी में शालीनता से बिना किसी हादसे के जारी है। लेकिन अमरनाथ श्राइन बोर्ड जमीन प्रकरण में बेतुका हुडदंग मचाने वाले हुडदंगी आएसएस और भाजपाई हिन्दुत्ववादी एवं भाजपाई नेता लाल कृष्ण आडवानी, राजनाथ सिंह, अरूण जेटली, विजय कुमार मल्होत्रा, सुषमा स्वराज्य नैनादेवी हादसे के बाद पता नहीं कौन सी खोली में छुपे बैठे हैं ? मदन दास देवी एण्ड कम्पनी का भी अता पता नहीं है। कम से कम पीडितों के प्रति संवेदना तो व्यक्त करदो सत्तालोलुपो ! हिमाचल के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रत्येक शहीद को एक लाख रूपये देने की शर्मनाक घोषण की है। धूमल क्या खैरात बांट रहे हैं ? अगर थोडी सी भी शर्म है तो प्रत्येक शहीद परिवार को कम से कम 5 लाख की सहायता की घोषणा करो धूमल साहब ! देश में साम्प्रदायिकता का जहर फैलाने वाले आरएसएस और भाजपाई हिन्दुत्ववादियों अगर दम है तो हटाओ हिमाचल के नाकारा मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को ! वैसे भी अब भाजपाईयों के असली चेहरे सामने आ रहे हैं, जनता के !
हीराचंद जैन
