28/7/2008
जयपुर बम ब्लास्ट के दोषी कब पकडे जायेंगे ?
13 मई, 2008 यह वह तारीख है, जिस दिन राजस्थान की राजधानी जयपुर में सीरियल बम ब्लास्ट हुये ! आज ढाई महिनों से ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन राजस्थान सरकार और उसका पुलिसिया अमला जयपुर ब्लास्ट के दोषी दरिन्दों को नहीं ढूंढ पाया है। आखीर क्यों ? राजस्थान सरकार के पास किन साधनों की कमी है जिसकी कमी के कारण बम ब्लास्ट के लिये दोषियों को पकड़ने में सरकार आज तक नाकाम रही है। सरकार बताये कि जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों/दोषियों को पकड़ने के लिये क्या-क्या साधन-साजोसामान वगैहरा उसे चाहिये, ताकि आम अवाम उसकी आपूर्ति कर सके। बेंगलूरू और अहमदाबाद में भी बम ब्लास्ट हो चुके हैं। ऐसे में उम्मीद है कि राजस्थान सरकार कुंभकर्णी निन्द्रा से जागेगी और जयपुर के दिल को उनके अजीजों के लहु से रंगने वाले जयपुर ब्लास्ट के दोषी दरिन्दों को पकड़ने के लिये जुम्मेदारीपूर्ण कार्यवाही करेगी।
