समस्या के समाधान का सर्वश्रेष्ठ उपाय यही है !समस्या की श्रृखला में एक नई समस्या जोड़ दो !जनता का ध्यान पुरानी समस्या से हटा उस ओर मोड दो !जो यथार्थ का प्रतिबिंब दे उस शीशे को फोड़ दो !आचार्य महाप्रज्ञ

कुछ सारहीन बेगारों को, श्रमदान नहीं कहते ! बंजर भूमि देने को, भूदान नहीं कहते ! कुछ जोड़-तोड़ करने को, निर्माण नहीं कहते ! उठ-उठ कर गिर पड़ने को, उत्थान नहीं कहते ! दो-चार कदम चलने को, अभियान नहीं कहते ! सागर में तिरते तिनके को, जलयान नहीं कहते ! हर पढ़-लिख जाने वाले को, विद्धान नहीं कहते ! एक नजर मिल जाने को, पहचान नहीं कहते ! चिकनी-चुपडी बातों को, गुणगान नहीं कहते ! मंदिर में हर पत्थर को, भगवान नहीं कहते। --मुनि तरूणसागर
समाज तो सामायिक है,क्षणभंगुर है !रोज बदलता रहता है,आज कुछ-कल कुछ !भीड भेड है!

सदगुरू, तुम्हें भीड से मुक्त कराता है !सदगुरू, तुम्हें समाज से पार लेजाता है !सदगुरु तुम्हें शाश्वत के साथ जोड़ता है !
--रजनीश

26/7/2008

फारवर्ड ट्रेडिंग बन्द हो जाये तो क्रुड आयल 80 डालर प्रति बैरल से नीचे मिलेगा !


अगर फारवर्ड ट्रेडिंग बन्द हो जायेतो विश्व बाजार में क्रुड आयल 80 डालर प्रति बैरल से नीचे बिकेगा। जी हां ! यह हमारा कहना नहीं है, यह मानना है अमरीकी कानून बनाने वाली शीर्ष संस्था अमरीकी कांग्रेस का ! पेट्रोलियोस मैक्सिकेनोस के सीईओ का भी साफ-साफ कहना है कि अगर तेल की कीमतों पर सटटे का असर खत्म कर दिया जाये तो क्रुड आयल 80 डालर प्रति बैरल से नीचे आ जायेगा। इसका असर क्रुड की भारतीय बास्केट पर भी पडेगा और तेल के दामों में भारी गिरावट दर्ज होगी। अमरीकी "कमोडिटी फ्यूचर्स कमीशन" ने भी माना है कि न्यूयार्क में क्रुड आयल कांट्रेक्ट पर सटोरियों का कब्जा हो गया है। नतीजन बिना खास कारण दर्ज किये क्रुड आयल में कीमतें बढ रही हैं। जबकि खपत में धीरे-धीरे कमी आ रही है। उम्मीद है कि आगामी अगस्त में अमरीकी कांग्रेस सटौरियों पर अंकुश लगाने के लिये कोई निर्णय ले सकती है।

हीरांचद जैन

outmail9414279658@yahoo.co.in