26/7/2008
फारवर्ड ट्रेडिंग बन्द हो जाये तो क्रुड आयल 80 डालर प्रति बैरल से नीचे मिलेगा !
अगर फारवर्ड ट्रेडिंग बन्द हो जायेतो विश्व बाजार में क्रुड आयल 80 डालर प्रति बैरल से नीचे बिकेगा। जी हां ! यह हमारा कहना नहीं है, यह मानना है अमरीकी कानून बनाने वाली शीर्ष संस्था अमरीकी कांग्रेस का ! पेट्रोलियोस मैक्सिकेनोस के सीईओ का भी साफ-साफ कहना है कि अगर तेल की कीमतों पर सटटे का असर खत्म कर दिया जाये तो क्रुड आयल 80 डालर प्रति बैरल से नीचे आ जायेगा। इसका असर क्रुड की भारतीय बास्केट पर भी पडेगा और तेल के दामों में भारी गिरावट दर्ज होगी। अमरीकी "कमोडिटी फ्यूचर्स कमीशन" ने भी माना है कि न्यूयार्क में क्रुड आयल कांट्रेक्ट पर सटोरियों का कब्जा हो गया है। नतीजन बिना खास कारण दर्ज किये क्रुड आयल में कीमतें बढ रही हैं। जबकि खपत में धीरे-धीरे कमी आ रही है। उम्मीद है कि आगामी अगस्त में अमरीकी कांग्रेस सटौरियों पर अंकुश लगाने के लिये कोई निर्णय ले सकती है।
हीरांचद जैन
