मार्क्सवादी पति-पत्नि पोलित व्यूरो ने निकाला सोमनाथ दा को पार्टी से !
जी हां ! भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पोलित व्यूरो ने, जिसमें कामरेड प्रकाश करात और उनकी पत्नि वृन्दा करात सदस्य हैं, ने अपने पार्टी संविधान का खुल्लमखुल्ला उलंद्यन कर पार्टी के वरिष्ठतम सदस्य कामरेड सोमनाथ चटर्जी को पार्टी से निकाल दिया ! इस पति-पत्नि पोलित व्यूरो को पार्टी संविधान के अनुसार पार्टी से किसी भी सदस्य को निकालने की द्योषणा करने का अधिकार नहीं है, जब तक कि पार्टी की अनुशासन समिति की रिपोर्ट पर केन्द्रीय कमेटी निष्कासन का फैंसले नहीं ले ले।
सोमनाथ दा को सीपीआई (एम) से निकालने के पीछे मात्र प्रकाश करात और वृन्दा करात से उनकी निजी दुश्मनी है। लेकिन इस दुर्भाग्यपूर्ण फैंसले की कीमत आनेवाले समय में देश की सभी वामपंथी जनवादी शक्तियों को चुकानी पडेगी।
हीराचंद जैन outmail9414279658@yahoo.co.in
