19/07/2008
सांसद विश्वेन्द्र सिंह को सबक सिखायेगी जनता !
डा. किरोडीलाल मीणा ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के साथ-साथ हास्पिटिल रोड का सरकारी बंगला भी खाली कर दिया और उनका व्यक्तिगत सामान पहुच गया उनके मानसरोवर वाले निजी आवास पर।
विधान सभा अध्यक्ष ने डा. किरोडीलाल मीणा और कान्ति मीणा के विधायक पद से इस्तीफो को मंजूर नहीं किया है। इस्तीफे मंजूर नहीं करने के कारण जो भी हों, डाक्टर किरोडीलाल मीणा ने सरकारी बंगला खाली कर साफ कर दिया है कि उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा अपनी इच्छा से पूरी जुम्मेदारी के साथ दिया है और जब विधायक पद से इस्तीफा दे ही दिया है तो नैतिक रूप से सरकारी बंगले में रहने का कोई औचित्य भी नहीं है। सबक लेगें इनसे ! सत्ता के लोलुप भरतपुर सांसद विश्वेन्द्र सिंह जो पहुच गये सचिवालय के कमरे में मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार बन कर और इस्तीफा देने की नौटंकी करने वाली उनकी विधायक पत्नि ! अगर नही तो जनता सबक सिखायेगी इन बेलगामों को !
