रक्षाबन्धन पर भाई पिटे-बहिने अपमानित हुई !
राजस्थान की राजधानी जयपुर की सेन्ट्रल जेल परिसर में रक्षाबन्धन पर भाइयों को राखी बांधने आई बहिनों को अपमानित होना पडा और परिजनों को पुलिस के डण्डे खाने पडे। यह सब हुआ जेल अधिकारियों के गैर जुम्मेदारान लालफीताशाही रवैय्ये के कारण। जब सारी दुनिया को यह पता है कि रक्षाबंधन पर बहिने अपने भाई को राखी बांधती है और जेल प्रशासन की जानकारी में था कि रक्षाबंधन पर भीड जुटेगी और बहिने परम्परागत सामाजिक तरीके से भाइयों को राखी बान्धेगी। ऐसी स्थिति में भाईयों को जंगले में खडा कर राखी बन्धवाने के लिये मजबूर करने का क्या तुक था ! दूसरे कई तरीके थे शालीनता से जेल में इस पवित्र पर्व को मनाने हेतु इन्तजाम करने के ! लेकिन लालफीताशाही-जेल में पनप रहे भ्रष्टाचार से आगे नौकरशाही को कुछ नजर ही नहीं आता !
शर्मनाक है जेल प्रशासन का रवैय्या ! शर्मनाक इस लिये भी है कि राज्य की मुख्यमंत्री और जेल अधीक्षक भी महिलाऐं हैं। क्या इनके दिलों में मानवीय संवेदनाऐं खत्म हो चुकी है ?
हीराचंद जैन outmail9414279658@yahoo.co.in
