नेपाल नरेश वीरेन्द्र हत्या काण्ड की जांच होगी !
फैडरल डेमोक्रेटिक रिपब्लिक आफ नेपाल के प्रधानमंत्री श्री पुष्पकमल दाहाल "प्रचण्ड" ने कहा है कि काठमाण्डू के नारायणहिती महल में 1 जून, 2001 को नेपाल नरेश वीरेन्द्र और उनके पूरे परिवार की हत्या के मामले की वे जांच करवायेगें। नेपाल के प्रधानमंत्री श्री "प्रचण्ड" का यह बयान भारत-नेपाल की जनता के आपसी अन्तरंग सम्बन्धों की प्रगाढता के लिये "मील का पत्थर" साबित होगा। दोनों दी देशों की जनता 1 जून, 2001 को नेपाल नरेश स्वर्गीय वीरेन्द्र एवं उनके परिवार की हत्या के रहस्य को जानने के लिये उत्सुक हैं। प्रचण्ड के इस बयान ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वे माओवादी से ज्यादा राष्ट्रवादी हैं और आंतरिक या बाहरी दबाव में आने वाले राजनेता नहीं है।
27 फरवरी, 2009
बेलगाम टीम
